Muzaffarpur : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का शोषण, आरोपी गिरफ्तार
Muzaffarpur : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का शोषण, आरोपी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया गया़ शादी से इंकार करने पर पीड़िता की मां ने सकरा थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. केस में कहा गया है कि आरोपी ने मेरी नाबालिग बेटी को पहले प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद उसे शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब वह नाबालिग गर्भवती हो गयी, तो लड़की ने शादी करने का दबाव बनाया. इसके बाद आराेपी ने शादी करने से इंकार कर दिया. उसके बाद जब युवक के घर पर गयी, तब आरोपी युवक अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़िता की पिटाई कर दी. उसके बाद गाली-गलौज करते हुए घर से भगा दिया. उसके बाद परिजन नाबालिग लड़की को लेकर थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया. वहीं नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
