Muzaffarpur : खनन विभाग की टीम पर हमला, तीन कर्मी जख्मी

Muzaffarpur : खनन विभाग की टीम पर हमला, तीन कर्मी जख्मी

By ABHAY KUMAR | September 23, 2025 10:00 PM

प्रतिनिधि, मुरौल प्रखंड के महमदपुर बदल गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी किनारे हो रहे अवैध खनन की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम पर दर्जन भर लोगों ने हमला कर दिया़ इस घटना में दो सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गये़ बताया गया कि अवैध खनन रोकने पहुंची टीम खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर सकरा थाना की तरफ जा रही थी़ इसी दौरान ट्रैक्टर साइकिल चौक के समीप पलट गया, जिससे लोग आक्रोशित हो गये और करीब दर्जनभर लोग पहुंच कर टीम पर हमला कर दिया़ घटना में खनन विभाग की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसमें चालक सहित सुरक्षा कर्मी विशनुदेव पंडित और मोती लाल राम घायल हो गये़ तीनों का इलाज रेफरल अस्पताल, सकरा में किया गया़ इस संबंध सकरा थानाध्यक्ष सुखविंदर ने बताया कि खनन विभाग की टीम पर अवैध खनन कर रहे लोगों द्वारा हमला किया गया है़ अभी तक इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज नहीं की गयी़ प्राथमिकी के बाद कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है