Muzaffarpur : पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत
Muzaffarpur : पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत
प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से भैंस चराने गये एक अधेड़ पुरुष की मौत हो गयी. घटना के बाद स्वजन उसे पानी से निकाल कर एसकेएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्वजन शव घर ले आये और करजा पुलिस को सूचना दी. एएसआई नवीन कुमार ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान बड़कागांव दक्षिणी वार्ड-6 निवासी 55 वर्षीय श्याम बाबू शाही के रूप में हुई. बताया गया कि अधेड़ व्यक्ति भैंस चराने चौर में गया था, जहां मिट्टी कटाई के बाद बने गड्ढे में फिसल कर गिरने से डूब गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्वजनों को दी़ थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
