Samastipur News: सिंघिया घाट स्टेशन पर ट्रेन से कट कर अधेड़ की मौत
थाना क्षेत्र गुजरने वाले रोसड़ा-समस्तीपुर रेलखंड के सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर रविवार की अहले सुबह एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई.
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र गुजरने वाले रोसड़ा-समस्तीपुर रेलखंड के सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर रविवार की अहले सुबह एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई. शव कमर के समीप से कटकर दो भाग में हो गया था. घटना की जानकारी पर काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं यात्रियों की भीड़ लग गई. इसका फोटो /वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 4 कापन गांव निवासी स्व. जागेश्वर महतो के 45 वर्षीय पुत्र शंकर प्रसाद के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी पर पहुंचे हसनपुर रेल थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मृतक शंकर प्रसाद की पत्नी कुमारी ललिता ने हसनपुर रेल थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. कहा है कि उसके पति दो फरवरी को सुबह में किसी काम से समस्तीपुर जा रहे थे. लगभग 7-8 बजे के आसपास सिंघिया घाट स्टेशन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने के कारण मृत्यु होने की जानकारी मिली, जो कापन के रहने वाले हैं. जानकारी पर पहुंचे तो पति शंकर प्रसाद के रूप में पहचान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
