आज और कल बूथ पर बैठक, दावा-आपत्ति के अब तक 1,438 आवेदन

आज और कल बूथ पर बैठक, दावा-आपत्ति के अब तक 1,438 आवेदन

By Prabhat Kumar | August 6, 2025 8:53 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के तहत जिले में मतदाताओं से दावा और आपत्ति के आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंडों और नगर निकायों में कैंप लगाए गए हैं, जहां अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. अब तक कुल 1,438 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक आवेदन मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से आए हैं. यह प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होकर एक सितंबर तक चलेगी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कैंपों का नियमित निरीक्षण करें और पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराना करें. इस पुनरीक्षण के तहत 2003 की मतदाता सूची से भी डेटा का मिलान किया जा रहा है. परिवार के मुखिया के आधार पर उनके वारिसों की पहचान कर उनके दस्तावेज बीएलओ द्वारा पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं. जिले में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा 11,086 बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त किए गए हैं, जो बीएलओ के साथ मिलकर पुनरीक्षण कार्य में सहयोग कर रहे हैं. डीएम ने सात और आठ अगस्त को मतदान केंद्रों पर बीएलओ और बीएलए की बैठक करने का निर्देश दिया है. बैठक में प्राप्त आवेदनों की जानकारी साझा की जाएगी और छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने पर चर्चा होगी.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

जो भी पात्र नागरिक अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा पाए हैं, वे अपने BLO, प्रखंड कार्यालय या निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. जिले में इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाएआवेदन की स्थिति

फॉर्म-6 (नए नाम जोड़ने के लिए): 1088 आवेदन

फॉर्म-7 (नाम हटाने के लिए): 108 आवेदन

फॉर्म-8 (संशोधन के लिए): 242 आवेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है