माॅडल अस्पताल में नहीं मिल रही दवा

माॅडल अस्पताल में नहीं मिल रही दवा

By Kumar Dipu | September 13, 2025 9:09 PM

अधीक्षक ने किया निरीक्षण, मरीजों ने की शिकायत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल का औचक निरीक्षण अधीक्षक बाबू साहब झा ने किया. वह शाम की ओपीडी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्हें कई डॉक्टर गायब मिले. हड्डी विभाग में मरीजों ने बताया कि एक घंटे से कतार में लगे हैं. कर्मचारी यही कहते हैं कि डॉक्टर अब आ रहे हैं. इमरजेंसी में निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता मिली. इमरजेंसी में निरीक्षण के बाद अधीक्षक एमसीएच पहुंचे, जहां डॉक्टर ज्योति मौजूद थी.इधर, ओपीडी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी. मरीजाें ने शिकायत की उन्हं दवाएं नहीं मिल रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है