चुनाव में ड्यूटी से हटाने का आग्रह करने वालों का हुआ मेडिकल चेकअप

चुनाव में ड्यूटी से हटाने का आग्रह करने वालों का हुआ मेडिकल चेकअप

By Kumar Dipu | October 18, 2025 8:58 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से छूट प्राप्त करने के इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों का शनिवार को अंतिम मेडिकल जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला परिषद सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेडिकल बोर्ड ने इनकी स्वास्थ्य जांच की. जानकारी के अनुसार, कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने शादी या अन्य निजी कारणों का हवाला देते हुए ड्यूटी से मुक्त होने के लिए आवेदन किया था, जबकि कुछ ने गंभीर बीमारी, चलने-फिरने में असमर्थता, हृदय रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का उल्लेख किया. जांच के लिए चार अपर समाहर्ताओं के नेतृत्व में विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. बोर्ड में प्रत्येक अध्यक्ष के तहत तीन-तीन डॉक्टर शामिल थे. लगभग ढाई सौ से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच की गई. बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि कौन किसे चुनावी ड्यूटी में रखा जाएगा और किसे राहत दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है