निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एमसीएमसी कोषांग का गठन

MCMC cell formed on the instructions of Election Commission

By KUMAR GAURAV | September 12, 2025 8:48 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनेटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) सेल का गठन किया है. जिलाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन अध्यक्ष, सदस्यों में एडीएम जिला लोक शिकायत धनंजय कुमार, एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री, एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी अभिषेक कुमार, दूरदर्शन स्ट्रिंगर अभय राज शामिल हैं.

यह टीम राजनैतिक दल व अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार को लेकर पंपलेट, पोस्टर, साधन आदि जिसका उपयोग करते हैं उसकी निगरानी करेंगे और आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार से प्राप्त निर्देश के उल्लंघन की स्थिति कार्रवाई के लिए प्रस्ताव उपलब्ध करायेंगे. आचार संहिता के अनुपालन को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे, ताकि सभी को इसकी जानकारी हो सके. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबल नेटवर्क के माध्यम से पेड न्यू की मॉनेटिंग करेंगे. ऐसे मामले सामने आने पर उससे संबंधित सीडी, डीवीडी, फॉटो कॉपी सभी रिपोर्ट तैयार करेंगे. निर्वाचन संबंधी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमोदन के बाद जारी करेंगे. इवीएम के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर प्रशिक्षण कोषांग से कार्यक्रम प्राप्त कर आम मतदाता को जानकारी देने के लिए विज्ञापन के माध्यम से सूचना प्रकाशित करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है