विवि में सीबीसीएस मोड में संचालित होगा नया एमबीए कोर्स
विवि में सीबीसीएस मोड में संचालित होगा नया एमबीए कोर्स
चौथे सेमेस्टर में चार सप्ताह की करना होगी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, इसके होंगे 100 अंक
120 सीटों पर दाखिले के लिए शुरू की प्रक्रिया, 1.10 लाख रुपये होगा फीमैट के स्कोर के आधार पर दाखिला, बची सीट पर जीडी व पीआई से नामांकनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में अगले वर्ष से एमबीए में 120 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. पहले मैट के स्कोर के आधार पर नामांकन होगा. बची हुई सीटों पर विश्वविद्यालय ग्रुप डिस्कशन (जीडी) व पर्सनल इंटरव्यू (पीआइ) के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से कोर्स को स्वीकृति मिलने के बाद विवि ने इसका आर्डिनेंस रेगुलेशन तैयार किया है. अब इस कोर्स का संचालन सीबीसीएस मोड में होगा. इसे लागू करने के साथ ही कोर्स को भी अपडेट किया है. एक साथ डुअल स्पेशिएलाइजेशन का लाभ छात्रों को मिलेगा. इससे छात्र-छात्राओं को एक साथ दो क्षेत्रों में विशेषज्ञता का सर्टिफिकेट मिलेगा. पहले वर्ष में किसी और पेपर से और दूसरे वर्ष में किसी और पेपर को मुख्य पेपर के रूप में रखा जा सकता है.नये रेगुलेशन में अब चौथे सेमेस्टर में छात्रों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग अनिवार्य किया है. इसके बाद छात्रों को एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करना होगा. इसके लिए 100 अंकों का निर्धारण किया गया है. अलग-अलग मद में फीस का निर्धारण किया गया है. चार सेमेस्टर में छात्रों को कुल 1.10 लाख रुपये फी देना होगा. रेगुलेशन को विभिन्न निकायों से स्वीकृति दिलाने के बाद इसे राजभवन काे भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद इसमें शिक्षक व कर्मियों के पदों का सृजन होगा.
उत्तीर्ण होने के लिए 108 क्रेडिट अनिवार्य
एमबीए काेर्स में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को चारों सेमेस्टर मिलाकर कुल 108 क्रेडिट लाना अनिवार्य होगा. पहले सेमेस्टर में एइसीसी के बास्केट में से एक पेपर चुनना होगा. इसका क्रेडिट नहीं मिलेगा, लेकिन यह पेपर अनिवार्य होगा. द्वितीय सेमेस्टर में एइसी के बास्केट में से एक पेपर चुनना होगा. तृतीय सेमेस्टर में जीइ के बास्केट से एक पेपर चुनना होगा. इन सभी पेपर के 100 अंक तय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
