मानसून के बावजूद जुलाई माह में मई जैसी गर्मी का कहर जारी़

May-like heat wreaks havoc in July

By LALITANSOO | July 14, 2025 8:10 PM

पिछले 24 घंटों में 49.4 एमएम हुई वर्षा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार में मानसून की दस्तक के बावजूद जुलाई महीने में भी मई जैसी प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को दिन भर चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. जनजीवन पर इसका सीधा असर दिख रहा है, लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. हवा की गति नौ किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा पुरवा रही. वहीं पिछले 24 घंटों में 49.4 एमएम वर्षा दर्ज की गयी है. जो मानसून की उपस्थिति तो दर्शाती है, लेकिन यह गर्मी से राहत दिलाने में नाकाम साबित हो रही है.

धूप इतनी तेज की बाहर निकलना मुश्किल

लोगों के अनुसार मानसून आने के बाद भी इस तरह की गर्मी अप्रत्याशित है. दिन में धूप इतनी तेज होती है कि बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. शाम को भी उमस बनी रहती है, जिससे लोगों को चैन नहीं मिल पा रहा है. पंखे और कूलर भी इस गर्मी के आगे बेअसर साबित हो रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जतायी है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही अच्छी बारिश होगी और उन्हें इस असहनीय गर्मी से निजात मिलेगी. फिलहाल, प्रशासन ने लोगों से गर्मी से बचाव के उपाय करने और अनावश्यक रूप से धूप में बाहर निकलने से बचने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है