स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे मैट्रिक-इंटर के टॉपर

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे मैट्रिक-इंटर के टॉपर

By LALITANSOO | August 13, 2025 7:59 PM

14 में से 10 लड़कियां होंगी सम्मानित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) सुजीत कुमार दास ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि टॉपर छात्र-छात्राओं को समारोह में भेजना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा इन मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. इस वर्ष टॉपरों की सूची में लड़कियों का दबदबा रहा है. मैट्रिक के टॉपर्स की सूची में सभी छात्राएं हैं, एक भी छात्र शामिल नहीं है.

कला संकाय के टॉपर:

अनुष्का (आरएनएस इंटर कॉलेज)

चंद्रमणि लाल (राजकीयकृत शिवनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरौल)

संजना (उत्क्रमित हाई स्कूल, अंजना कोट, मोतीपुर)

सुबोध (वाइबीके इंटर कॉलेज, मीनापुर)

वाणिज्य संकाय के टॉपर:

गुंजा (रामदयालु सिंह महाविद्यालय)

महजबी (एलपी शाही कॉलेज, पताही)

जीनत अफरोज (एलपी शाही कॉलेज, पताही)

विज्ञान संकाय के टॉपर:

रणधीर कुमार (एचएस पारू)

अभिषेक कुमार (एलएस कॉलेज)

आयुष कुमार (बीबी कॉलेजिएट)

— मैट्रिक के टॉपर:

प्रिया कुमारी (हाई स्कूल छाजन मोहिनी)

अनामिका (मध्य विद्यालय महिषवारा)

शिंपी कुमारी (हाई स्कूल यजुआर)

तेजस्वी आर्या (आरपीएस स्कूल, पोखरैरा)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है