मारवाड़ी युवा मंच 13 को करेगा गरबा री रात का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच 13 को करेगा गरबा री रात का आयोजन

By Vinay Kumar | September 22, 2025 7:23 PM

मुजफ्फरपुर. मारवाड़ी युवा मंच 28 सितंबर को कंपनीबाग स्थित मुजफ्फरपुर क्लब में गरबा री रात का आयोजन करेगा. यह जानकारी मंच के अध्यक्ष विक्रांत केजरीवाल ने सोमवार को सरैयागंज स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंडियन आइडल सीज़न 13 की गायिका सिरशा रक्षीत होंगी. वह गरबा-डांडिया की प्रस्तुति देंगी. उनके साथ शहर की युवा जोड़ियां थिरकेंगी. प्रेसवार्ता में सचिव विकाश मरोड़िया, अंकित हिसारिया, विवेक रुंगटा, आर्यन सिंघानिया, निश्चय चाचान, सुमित टेकरीवाल, आयुष चाचान, जयंत दागा, रोहित शर्मा, अमन संथालिया, अनुराग हिसारिया व निखिल केडिया मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है