Muzaffarpur : फकुली में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

Muzaffarpur : फकुली में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

By ABHAY KUMAR | September 8, 2025 1:07 AM

प्रतिनिधि, कुढ़नी

फकुली थाना क्षेत्र के फकुली गांव में रविवार की दोपहर एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ विवाहिता चुन्नी देवी (30) गांव निवासी संतोष राय की पत्नी थी. उसका बाथरूम में खिड़की से लटकता हुआ शव बरामद किया गया.

वहीं घटना की सूचना पर मायके फकुली थाना क्षेत्र के ही गोआ भगवानपुर से पिता अनूप राय सहित अन्य परिजन पहुंचे. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को बाथरूम से निकाला गया. पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मायके वालों ने पुलिस के समक्ष चुन्नी देवी का गला दबा कर हत्या करने का आरोप उसके पति सहित परिवार वालों पर लगाया है. पिता ने बताया कि हमारे घर पर दो दिन पहले चुन्नी आयी थी. शनिवार को बुलाकर लाया और उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया. इधर, फकुली प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि महिला की हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी गयी है. मृतका के पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतका के मायके वालों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है