Muzaffarpur : विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

Muzaffarpur : विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

By ABHAY KUMAR | September 20, 2025 12:59 AM

प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बड़कागांव निवासी चंदन पासवान की 19 वर्षीया पत्नी सुरुचि कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, विवाहिता इंटर की छात्रा थी और ससुराल में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी. उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. विवाहिता सास-ससुर के साथ अकेले ही घर पर रहती थी. शुक्रवार की शाम सास-ससुर को खाना देकर अपने कमरे में चली गयी. कुछ देर बाद कोई आहट नहीं सुनकर सास ने दरवाजा खोलने के लिए कहा़ मगर दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद सास के चिल्लाने पर आसपास के लोग जुटे और दरवाजा खोला तो विवाहिता फंदे से लटकी मिली. आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर बेड पर रखा गया. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है