Muzaffarpur Newsसुलह वाले मामलों को करें चिह्नित

प्रधान जिला व सत्र जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्वेता सिंह के निर्देशानुसार एमडीआर भवन के सभाकक्ष में बिजली कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई.

By KUMAR GAURAV | April 17, 2025 7:19 PM

Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर.

दस मई को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला व सत्र जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्वेता सिंह के निर्देशानुसार एमडीआर भवन के सभाकक्ष में बिजली कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता कर रहीं प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने अधिक से अधिक वादों के निष्पादन कराने के निर्देश दिये.

प्रचार-प्रसार हो ताकि लोग ज्यादा आएं

बिजली कंपनी के अधिकारियों से कहा गया कि लंबित बिल संबंधित केस, जिन्हें सुलह से समाप्त किया जा सकता है; उन्हें अधिक निष्पादित करायें. अदालत के बाबत अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके. बिजली संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर आगे आएं और कंपनी इसमें उपभोक्ताओं का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है