पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आज से, मेले का आयोजन
सदर अस्पताल से लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) तक नसबंदी पखवाड़ा मेले का आयोजन किया जाएगा.
By Anuj Kumar Sharma |
March 17, 2025 8:40 PM
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
...
जिले में मंगलवार से पुरुष नसबंदी पखवाड़े की शुरुआत हो रही है. इस अवसर पर सदर अस्पताल से लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) तक नसबंदी पखवाड़ा मेले का आयोजन किया जाएगा. सोमवार को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. पखवाड़े के दौरान, योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी दी जाएगी और इच्छुक पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके बाद, अभियान चलाकर पुरुष नसबंदी की सुविधा प्रदान की जाएगी. अधीक्षक बाबू साहब झा ने बताया कि प्रथम चरण में आज ही शुरुआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें जैसे नारों के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में समझाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सारथी वाहन, सास-बहू-बेटा सम्मेलन और घर-घर संपर्क के माध्यम से दंपतियों को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में बताया जाएगा, विशेष रूप से पुरुष नसबंदी के बारे में. स्वास्थ्य कार्यकर्ता दंपतियों को यह संदेश देंगे कि पुरुष नसबंदी एक स्थायी गर्भनिरोधक साधन है. यह बिना चीरे और टांके के होने वाली 10 मिनट की एक सरल प्रक्रिया है, जिसे करवाने के आधे घंटे बाद व्यक्ति घर जा सकता है. पुरुष नसबंदी आसान और सुरक्षित है और इसे करवाने के बाद सब कुछ पहले जैसा ही रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है