मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और बिजली की व्यवस्था करें दुरुस्त

Make proper arrangements for toilets and electricity

By Prabhat Kumar | July 17, 2025 8:47 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच, पंचायती राज विभाग के सचिव ने सभी डीएम को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर निर्देश जारी किया है. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का शत-प्रतिशत पालन हो सके. इस संबंध में जारी पत्र में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें. इस निरीक्षण के दौरान, मुख्य रूप से तीन मूलभूत सुविधाओं – पेयजल, शौचालय और बिजली – की उपलब्धता की जांच की जाएगी.जहां कहीं भी इन मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया जाता है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पंचायती राज विभाग को भेजने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर उन मतदान केंद्रों पर इन सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें.सचिव ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लेने और संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल निर्देशित करने का अनुरोध किया है. यह तय करना है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और सभी मतदान केंद्र चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप हों.इससे न केवल मतदाताओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि निष्पक्ष और सुचारू चुनाव प्रक्रिया को भी बल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है