Muzaffarpur Newsमहंत दर्शन दास ने नारी को सशक्त करने की रखी नींव

महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में महंत दर्शन दास की जयंती मनायी गयी.

By Navendu Shehar Pandey | April 17, 2025 12:09 AM

Muzaffarpur News

महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में महंत दर्शन दास की जयंती मनायी गयी. समारोह भी हुआ जिसमें बतौर मुख्य वक्ता डॉ विजय शर्मा, पूर्व प्रोफेसर आइआइटी खड़गपुर व महंत दर्शन दास के भ्रातृज ने कहा कि नारी सशक्त होगी तो परिवार, समाज व राष्ट्र सशक्त होगा. महंत दर्शन दास ने नारी को सशक्त करने की नींव रखी.

समाज के लिए कुछ करने वाले सदैव याद आते हैं

प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने कहा कि समाज को देनेवाले, समाज के लिए कुछ करने वाले सदैव याद किये जाते हैं. महंत मनियारी मठ के प्रबंधक रमाकांत मिश्र, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश रंजन, दर्शन शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ किरण झा, डॉ रिंकू, डाॅ आशा सिंह यादव, डॉ रवि भूषण सिंह, डॉ विपिन, डॉ अनुराधा सिंह, डॉ नवनीता, डॉ सरिता, डॉ ममता राय, डॉ वर्षा तिवारी, डॉ स्मिता, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ पल्लवी, डॉ रवि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है