गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर हुई महागंगा आरती

गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर हुई महागंगा आरती

By PRASHANT KUMAR | August 4, 2025 12:16 AM

मुजफ्फरपुर. गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर रविवार को महागंगा आरती की गयी. असंख्य दीपों की प्रज्वलित आरती के साथ घड़ी घंटा और शंख के मधुर नाद व बाबा गरीबनाथ की जय से गरीबनाथ धाम गूंजता रहा. न्यासी डॉ संजय पंकज ने कहा कि कठिन दूरी तय करके गंगाजल को कांवर में लेकर आने वाले कांवरियों का स्वागत हम मां गंगा के आह्वान के साथ करते हैं. भक्ति और सेवा जन्म जन्मांतर के संचित पुण्य का फल है. मैं सेवा दल के सदस्यों के साथ ही सब के मंगल की कामना करता हूं. यह आरती केवल अंधकार को ही दूर नहीं कर रही है, बल्कि परमात्मा के ऐश्वर्य को भी प्रसरित कर रही है. डॉ संजय पंकज ने शिव के तांडव की भी व्याख्या की और बताया कि हमारी सनातन परंपरा की बौद्धिक और वैज्ञानिक अवधारणा से ज्यादा गहरी और संवेदनशील समझदारी ऋषियों की साधना, विश्वास और दृढ़ता से मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है