यूपी से शराब का ऑर्डर लेने आये माफिया कल्लू को उत्पाद टीम ने दबोचा

Mafia Kallu caught by excise team

By SANJAY KUMAR | April 11, 2025 12:13 AM

: पारू- देवरिया पथ पर पकड़ी गयी थी कंटेनर से 15 कार्टन शराब

: कूरियर कंपनी की आर में ऑर्डर लेकर शराब की करता था तस्करी

: यूपी के इटावा प्रदीप की गिरफ्तारी के बाद नेटवर्क का होगा खुलासा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी के कन्नौज जिला के रहने वाले शराब माफिया राम कुमार उर्फ कल्लू को दबोच लिया है. चार दिन पहले साहेबगंज- देवरिया पथ पर बड़ा दाऊद गांव के समीप जो कंटेनर से शराब की खेप पकड़ी गयी थी यह खेप कल्लू ने ही भेजी थी. गिरफ्तार चालक संजय कुमार से लगातार वह मोबाइल पर बातचीत कर रहा था. तस्करों की गिरफ्तारी के बाद जब उत्पाद विभाग की टीम ने उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो वह पटना के फतुआ में मिला था. उस समय वह एक और कंटेनर में शराब लेकर आया था. जैसे ही उनकी गिरफ्तारी की जानकारी हुई वह कंटेनर से शराब के कार्टन को हरियाणा जाने वाली ट्रक में शिफ्ट करके अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया था. पटना की उत्पाद टीम उसके पास तक पहुंची थी लेकिन, मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण वह पकड़ा नहीं गया था. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया रामकुमार उर्फ कल्लू शराब का ऑर्डर लेने आया हुआ है. सूचना के आलोक में टीम ने छापेमारी करके उसको दबोच लिया. उसने पूछताछ मे अपने साथी यूपी के इटावा के प्रदीप कुमार के बारे में जानकारी दी है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरा नेटवर्क का खुलासा होगा. उत्पाद थानेदार ने बताया कि कल्लू व प्रदीप हरियाणा के दिल्ली एनसीआर से कूरियर का कंटेनर लेकर पटना के फतुआ आता है. वहां से फिर, ऑर्डर देने के बाद वापस लौट जाता है. लेकिन, दोनों ने कंटेनर में ड्राइवर के सीट के पास विशेष तहखाना बना लिया. उसमें 100 से 200 कार्टन शराब लोड करके लाता व मुजफ्फरपुर व आसपास के जिले में सप्लाई देता था. लोकल धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है