एलएलबी व प्री लॉ कोर्स : 15 को प्रवेश परीक्षा
एलएलबी व प्री लॉ कोर्स : 15 को प्रवेश परीक्षा
मुजफ्फरपुर
. बीआरएबीयू में एलएलबी व प्री लाॅ काेर्स में नामांकन के लिए 15 अक्तूबर काे संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके पहले विवि की ओर से आवेदन के लिए एक बार फिर से पाेर्टल खाेला गया है. शनिवार आधी रात तक आवेदन के लिए पाेर्टल खुला रहा. सीट से बहुत कम आवेदन हाेने के कारण काॅलेजाें के अनुराेध पर दुबारा पाेर्टल खुला. तीन वर्षीय एलएलबी व पांच वर्षीय प्री लाॅ काेर्स के लिए सितंबर में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गयी थी. इस दाैरान करीब 14 साै अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया. वहीं, सत्र 25-26 में दाेनाें काेर्स के लिए 16 काॅलेजाें में 3770 सीट निर्धारित है. विवि ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद दो नये काॅलेजाें काे मान्यता मिली है. ऐसे में पाेर्टल खाेला गया. प्रवेश परीक्षा के बाद विवि के स्तर से मेरिट के आधार पर काॅलेज आवंटित किया जायेगा. हालांकि विलंब के कारण इस साल भी काॅलेजाें में सीट भरना मुश्किल लग रहा है. बता दें कि विलंब के कारण पिछले सत्र में भी कई काॅलेजाें में सीट खाली रह गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
