वीपी लगने के बावजूद आवक नहीं होने से नहीं गयी लीची

Litchi did not go due to lack of arrival

By LALITANSOO | May 15, 2025 9:22 PM

मुजफ्फरपुर. रेलवे द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि 15 मई यानी गुरुवार को वैगन पार्सल (वीपी) तो लग गया, लेकिन लीची की आवक नहीं होने के कारण वीपी रवाना नहीं हो सकी. रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के अधिकारियों के अनुसार तय तिथि पर वीपी लगा दी गयी. अब लीची की अवाक होने पर मुंबई सहित अन्य जगहों पर भेजा जायेगा. सदर अस्पताल रोड स्थित रेलवे के पुराने इंजीनियरिंग विभाग में काउंटर के साथ सारी तैयारी पूरी होने की जानकारी दी गयी. अब सभी की निगाहें अगले कुछ दिनों पर टिकी हैं. उम्मीद है कि मौसम अनुकूल रहेगा और लीची की फसल जल्द ही मंडियों में पहुंचने लगेगी, ताकि रेलवे से समय पर उसे अन्यत्र भेजा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है