जंक्शन पर पार्सल से पहुंच रही शराब, जांच के लिए दिल्ली जाएगी जीआरपी
जंक्शन पर पार्सल से पहुंच रही शराब, जांच के लिए दिल्ली जाएगी जीआरपी
: पार्सल इंचार्ज से होगी पूछताछ; रैकेट के एक भी सदस्य की नहीं हुई गिरफ्तारी, छापेमारी की तैयारी
जंक्शन पर लगातार पार्सल के जरिए भारी मात्रा में शराब की खेप पहुंच रही है, लेकिन अभी तक तस्कर पहुंच से बाहर हैं. दो दिन पहले एक लीज वैन से नये गैस चूल्हे के बंडल में छुपाकर लायी गयी 87 बोतल शराब बरामद हुई, लेकिन इस मामले में तीसरे दिन भी जांच जा रही है. हालांकि किसी नतीजा पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है. जीआरपी की टीम मामले में जांच करने दिल्ली जायेगी. जहां दिल्ली स्टेशन जाकर पार्सल इंचार्ज से पूछताछ करेगी. साथ ही जीआरपी की टीम यहां भी स्थानीय स्तर पर सोमवार को पार्सल के इंचार्ज और कर्मियों से पूछताछ करेगी. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि भेजने और रिसीव करने वाले दोनों जगह छापेमारी की तैयारी चल रही है. पुलिस का दावा है कि खुफिया जानकारी के आधार पर उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा.
बार-बार पकड़ी जा रही है शराब की खेपमुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल से शराब की खेप पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल अप्रैल में भी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर पार्सल से 280 बोतल शराब मिली थी. उस मामले में भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बार-बार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक शराब की तस्करी कर रहा है.
शराब छुपाने के नये-नये तरीकेशराब तस्कर गिरोह अब शराब छुपाने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे हैं. कभी कपड़ों के बंडल में तो कभी गैस चूल्हे के बंडल में वे शराब छुपाकर पार्सल से भेज रहे हैं. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी दोनों ने हाल के दिनों में ऐसी कई खेप पकड़ी हैं, लेकिन रैकेट के बड़े सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पार्सल विभाग पर उठ रहे सवालरेलवे सूत्रों के अनुसार, लीज पार्सल के जरिए भारी मात्रा में शराब पहुंचने के मामले में अब विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. दिल्ली के पार्सल विभाग से भी संपर्क साधा जा रहा है. यह देखना होगा कि इस बार पुलिस इस रैकेट का पर्दाफाश कर पाती है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
