बंद होने लगी है 29 करोड़ वाली लिफ्ट, अटक रही सांसें

lift worth Rs 29 crores is starting to stop working,

By Navendu Shehar Pandey | August 12, 2025 11:53 PM

-मॉडल अस्पताल में आये दिन हो रही है ऐसी परेशानी-सोमवार रात घंटेभर लिफ्ट में फंसे रहे मरीज-परिजन

मुजफ्फरपुर

सदर अस्पताल के मॉडल अस्पताल में लगी 29 करोड़ की लिफ्ट बंद होने लगी है. यह समस्या आए दिन हो रही है. सोमवार की रात घंटेभर लिफ्ट में मरीज व परिजन फंस गये थे. इससे सभी की सांसें अटकी गयीं . सभी दहशत में चिल्लाने लगे. उनकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दे रही थी. इसी बीच वार्ड से बाहर निकले एक तीमारदार ने आवाज सुनी और कर्मचारियों को इसके बारे में बताया. इसपर कर्मचारी ने प्रबंधक को लिफ्ट बंद होने की सूचना दी. कुछ देर बाद लिफ्ट ठीक करनेवाले को बुलाया गया और यह दुरुस्त हुई. इस बीच करीब एक घंटे का समय बीत चुका था. लिफ्ट को खोल कर मरीज व परिजन को बाहर निकाला गया.

इमरजेंसी में बिजली कटौती

इमरजेंसी व वार्ड में भर्ती मरीजों को बिजली कटौती से परेशानी हुई. भीषण गर्मी में मरीज बेहाल हो गये. पंखे बंद होने से खासी दिक्कत हुई.सोमवार रात अचानक बिजली गुल हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है