18 से शुरू होगी लॉ व प्री लॉ की परीक्षा

Law and pre-law exams will begin from 18th

By ANKIT | September 3, 2025 9:04 PM

नवंबर में संभावित प्रथम वर्ष की परीक्षा, रजिस्ट्रेशन ही नहीं दो पालियों में करायी जानी है एलएलबी व प्री लॉ की परीक्षा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से एलएलबी व प्री लाॅ की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. एलएलबी के द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्तूबर तक चलेगी. वहीं प्री लॉ के दूसरे, तीसरे, चाैथे व पांचवें वर्ष की परीक्षा 18 सितंबर से 15 अक्तूबर तक ली जायेगी. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. पहली पाली सुबह 9.30 से दाेपहर 12.30 व दूसरी पाली दाेपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. इसको लेकर परीक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्री लॉ कोर्स के विद्यार्थी वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में परीक्षा देंगे. वहीं एलएलबी के द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए आभा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. बता दें कि एलएलबी प्रथम वर्ष और प्री लॉ के प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए अभी कोई सूचना जारी नहीं की गयी है. उनका अभी रजिस्ट्रेशन होना है. सभी कॉलेजों ने छात्रों की सूची भी अबतक विवि को उपलब्ध नहीं कराया है. इनकी परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है