पिछले साल 1400 में, इस साल दस ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 2500 रुपये
पिछले साल 1400 में, इस साल दस ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 2500 रुपये
:: बीते साल 1400 रुपये थी दस ग्राम की चांदी के सिक्के की कीमत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर धनतेरस को लेकर सर्राफा मंडी पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. बीते डेढ़ माह से सोना और चांदी के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है. धनतेरस से एक दिन पहले सोना 10 ग्राम पर 4,000 रुपये और चांदी एक किलो पर 10,000 रुपये की जोरदार बढ़त दर्ज की गई. बीते साल की तुलना में इस बार सोने की कीमत में 55,000 रुपये और चांदी में 85,000 रुपये की बढ़त रही है. सालभर का यह विशेष पर्व होने के कारण लोग अपनी हैसियत के अनुसार सोना और चांदी की खरीदारी करते हैं. हल्के वजन के सोने और चांदी के आभूषण, जैसे चैन, बाला, कड़ा, चूड़ी, मंगलसूत्र, साथ ही पूजा-पाठ के छोटे-छोटे बर्तन, ग्राहकों की पसंद में शामिल हैं. सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि भाव में तेजी का थोड़ा असर पड़ेगा, लेकिन शुभ अवसर पर लोग खरीदारी जरूर करेंगे. इसी कारण हल्के वजन वाले आभूषणों की विशाल रेंज दुकानों में उपलब्ध है. व्यवसायी राजन कुमार ने कहा कि चांदी के चैन और बाला की खूब डिमांड है. सोने में भी हल्के वजन के आकर्षक डिजाइन वाले आभूषण ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं. संघ सदस्य अभय कुमार ने बताया कि धनतेरस से एक दिन पहले ही ग्राहक एडवांस देकर अपने पसंदीदा सामान को सुरक्षित कर चुके हैं. इससे उम्मीद है कि धनतेरस पर व्यापार अच्छी मात्रा में होगा. मुजफ्फरपुर सर्राफा भाव * 24 कैरेट सोना 1,35,000 रुपये प्रति दस ग्राम * 22 कैरेट सोना 1,24,200 रुपये प्रति दस ग्राम * 18 कैरेट सोना 1,10,800 रुपये प्रति दस ग्राम * चांदी 1,85,000 रुपये प्रति किलो * गिन्नी 10,6000 प्रति पीस * चांदी सिक्का 2500 प्रति पीस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
