16 जगहों पर अग्निशमन भवन निर्माण के लिए चिह्नित जमीन का नहीं हो रहा हस्तांतरण
16 जगहों पर अग्निशमन भवन निर्माण के लिए चिह्नित जमीन का नहीं हो रहा हस्तांतरण
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अग्निशमन विभाग के भवन निर्माण को लेकर चिह्नित का हस्तातंरण नहीं होने से एक दर्जन से अधिक जगहों पर निर्माण कार्य अटका हुआ है. इसको लेकर गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह चिह्नित जमीन को अपने स्तर से अंतर्विभागीय हस्तांतरण के लिए अपने स्तर से आदेश जारी करे. राज्य के विभिन्न जिलों में 16 जगहों पर अंतर्विभागीय हस्तांतरण नहीं किया जा रहा है. इसमें जिले के मोतीपुर में अग्निशमन विभाग के भवन का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 30 डिसमिल भूमि चिह्नित की गई है, लेकिन हस्तांतरण नहीं होने से निर्माण कार्य बाधित है. बताया गया कि उक्त जिलों में प्रस्तावित भूमि के अंतर्विभागीय हस्तांतरण आदेश उपलब्ध कराने का अनुरोध पूर्व में भी किया गया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अग्निमशन विभाग के भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर विभागीय सहमति प्रदान की जा चुकी है. इसी आधार पर उन्होंने सभी संबंधित डीएम से प्राथमिकता के आधार पर भूमि हस्तांतरण आदेश उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. इन जिलों में बाधित है निर्माण कार्य : – भोजपुर में बड़हरा और पीरो में 30 और 25 डिसमिल भूमि पर निर्माण होना है। – मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 30 डिसमिल भूमि चिह्नित की जा चुकी है। – पटना के दानापुर में 27 डिसमिल पर भवन निर्माण प्रस्तावित है। – बक्सर के डुमरांव में 30 डिसमिल भूमि पर निर्माण होना है। – बेगूसराय के बलिया, तेघरा, मझौल और बखरी में निर्माण कार्य बाधित। – भागलपुर के कहलगांव में 26 डिसमिल भूमि पर निर्माण कार्य प्रस्तावित। – लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 27 डिसमिल भूमि पर निर्माण कार्य प्रस्तावित है। – सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में 27.456 डिसमिल भूमि पर निर्माण होना है। – सुपौल के त्रिवेणीगंज, वीरपुर और सुपौल में निर्माण कार्य प्रस्तावित। – पूर्णिया के बनमनखी में 30 डिसमिल पर निर्माण कार्य होना है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
