Muzaffarpur : अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की हुई मौत

Muzaffarpur : अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की हुई मौत

By ABHAY KUMAR | July 31, 2025 12:59 AM

प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन एनएच 57 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अज्ञात मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना बुधवार देर शाम थाना के समीप फोरलेन पर घटी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करायी. लेकिन घंटों बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है. जब मजदूर सड़क पार कर रहा था, उसी बीच एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मजदूर को कुचल दिया़

थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि मजदूर की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गहन पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके. वहींं साथ ही आगे की जांच व कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है