खत्री युवा मंच ने मनाया खत्राणी मुन्नी देवी शताब्दी समारोह

खत्री युवा मंच ने मनाया खत्राणी मुन्नी देवी शताब्दी समारोह

By PRASHANT KUMAR | August 24, 2025 11:14 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. खत्री युवा मंच ने रविवार को नयी बाजार स्थित एक धर्मशाला में खत्राणी मुन्नी देवी शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया. विभिन्न जिलाें से खत्री परिवार ने शिरकत की. कार्यक्रम में खत्राणी मुन्नी देवी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. वक्ताओं ने समाज में अपनी करोड़ों की संपत्ति दान करने वाली ने खत्राणी मुन्नी देवी को दानवीर नाम से सुशोभित किया. कार्यक्रम को प्रतिभा सम्मान के रूप में समाज के युवा, बच्चों और महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. संचालन कार्यक्रम संयोजक आनंद कपूर और अध्यक्षता प्रणव भूषण ने की. मौके पर विकास मेहता, राज कपूर, सतनाम मेहता, अर्जुन मेहता, बिहार प्रदेश अध्यक्ष शम्मी कपूर, धीरज सागर, अभिजीत खत्री, संजीव सेठ, पंकज हंडे, संतोष मेहरोत्रा, मुन्ना मल्होत्रा, रवि खन्ना, बाबू साहब, बीजेपी प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, बीजेपी कोषाध्यक्ष साकेत ठाकुर और निवर्तमान जिला अध्यक्ष रंजन कुमार को भी खत्री युवा मंच के अध्यक्ष ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है