लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष बने प्रकाश कुमार कर्ण

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष बने प्रकाश कुमार कर्ण

By PRASHANT KUMAR | July 25, 2025 8:59 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

लघु उद्योग भारती का शुक्रवार को पुनर्गठन किया गया. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद साहू, उत्तर बिहार के समन्वयक भारत भूषण और दयाशंकर ठाकुर की उपस्थिति में नयी कार्यकारिणी बनायी गयी. जिसमें सर्वसम्मति से प्रकाश कुमार कर्ण अध्यक्ष, संजय कुमार उपाध्यक्ष, प्रशांत कुमार मंत्री और रवि कुमार कोषाध्यक्ष चुने गये. इनके अलावा दयाशंकर ठाकुर, नरेंद्र कुमार चौधरी, भारत भूषण, मुरारी शाही, सुनील कुमार श्रीवास्तव, उत्तम कुमार अभिषेक, नितिन बंसल और संजीव राय कार्यकारिणी सदस्य चुना गया. बैठक में मुरारी प्रसाद शाही, सुनील श्रीवास्तव, भरत अग्रवाल, संजीव राय, नरेंद्र चौधरी, प्रशांत, संजय कुमार, गोपाल साह के साथ टेक्सटाइल क्लस्टर के उद्यमी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है