25 से कमल कुमार सिंह फुटबॉल स्पर्धा

25 से कमल कुमार सिंह फुटबॉल स्पर्धा

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 1:01 AM

मुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट स्थित विवाह भवन में बैठक कर कमल कुमार सिंह राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता कप के लिए कमेटी का गठन हुआ.अध्यक्षता टूर्नामेंट संयोजक अनिल सिन्हा ने की. मौके पर टूर्नामेंट से संबंधित विभिन मुद्दों पर चर्चा भी की गयी. निर्णय लिया गया कि 25 से 27 फरवरी चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य से बाहर की भी टीम शिरकत कर रही है. डॉ कांतेश ने कहा कि टूर्नामेंट नॉक आउट पद्धति पर आधारित होगी. इस मौके पर अनिल सिन्हा, असगर हुसैन, राकेश पासवान, हरनाम सिंह, विजेंद्र चौधरी, मनोज सिंह, मो करार, सुरेश महतो, विनोद, श्रवण, संदीप सिंह, शमीमुल हक, सन्नी व सूरज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है