Samastipur News:मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने प्रदर्शन रैली निकाल दिया धरना

प्रखंड के कोठिया पंचायत स्थित पुस्तकालय परिसर में जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन रैली निकाली.

By Ankur kumar | July 23, 2025 6:45 PM

Samastipur News:ताजपुर : प्रखंड के कोठिया पंचायत स्थित पुस्तकालय परिसर में जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन रैली निकाली. इसमें सीएम, बुक कीपर व समूह की जीविका दीदियों ने भाग लिया. प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों ने बताया कि उनलोगों के साथ बीपीएम अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. मनमानी करते हैं. कई सीएम दीदी को काम से हटा दिया गया है. दर्जनों खाते को बंद करा दिया गया है. बुक कीपर को भी हटा दिया गया है. काम नहीं करने दिया जाता है. इनकी मुख्य मांगों में वर्तमान बीपीएम को हटाकर महिला बीपीएम को लाने, हटाये गये कैडर सीएम, बुक कीपर को अविलंब काम पर रखने, महिला संवाद में किये गये खर्च का ब्यौरा जीविका दीदी को देने, आकाश गंगा ग्राम संगठन कोठिया एवं कंचन ग्राम संगठन मोतीपुर में महिला संवाद कराने आदि शामिल हैं. इस बाबत पूछे जाने पर जीविका बीपीएम हिमांशु कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया. कहा कि जीविका के सभी कार्य नियमावली के मुताबिक होते हैं. कुछ गड़बड़ी पायी गई है. उसकी छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है