महिला व जातीय समीकरण पर जोर, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेगा जदयू

JDU will take the schemes to the people

By Devesh Kumar | April 9, 2025 8:22 PM

::: बूथ कमिटी गठन हेतु जिला अतिथि गृह में हुई समीक्षा मीटिंग, कई प्रमुख नेता रहे मौजूद

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जदयू जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी एवं सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों के साथ 10 सदस्यीय बूथ कमेटी तैयार करने के लिए बुधवार को जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह ने उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए प्रत्येक बूथ कमेटी को महिला एवं जातीय समीकरण तथा सभी वर्गों का ध्यान रखकर तैयार करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने प्रखंड बीस सूत्री में मनोनीत हुए सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई दी और पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने में पदाधिकारी के साथ मिलकर अपना दायित्व निभाने का विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान एवं विकास के लिए किए गये कार्यों को सराहनीय बताया. मौके पर शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनी तिवारी एवं मीडिया सेल जिलाध्यक्ष अनीश कुमार ने सामूहिक रूप से बयान जारी कर प्रत्येक बूथ पर विभिन्न प्रकोष्ठों के साथियों का भरपूर सहयोग मिलने की बात कही. बैठक में सुरेश प्रसाद सिंह, सुबोध शंकर सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, सोनी तिवारी, मनोज कुमार कुशवाहा, अनीश कुमार, अचल देव राय, रामइकबाल सिंह, पवन कुमार राय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है