जदयू छात्र ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञान, कुलपति को हटाने की मांग

JDU student submitted memorandum to the Governor

By Vinay Kumar | September 18, 2025 7:53 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर छात्र जेडीयू जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ गुरुवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में फैली अराजकता को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही गयी. ज्ञापन में पैट का प्रश्न पत्र जहां से लीक हुआ, उसमें शामिल पदाधिकारियों को परीक्षा से हमेशा के लिए हटाने, पेपर लीक में शामिल सभी पदाधिकारियों और अधिकारियों पर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने, बिहार सरकार द्वारा आदेशित एससी और एसटी सहित सभी वर्ग की महिलाओं के लिये मुफ्त शिक्षा को बिहार विश्वविद्यालय में तुरंत लागू करने, पीजी सत्र 2023-25 के परिणामों में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराने, विश्वविद्यालय के सभी मुख्य द्वार खुलवाने, कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, डिग्री और मार्कशीट निर्गत करने की समय-सीमा तय करने, दो अवैध रूप से नियुक्त डिप्टी कंट्रोलर को हटाने व अराजकता और शिक्षण कार्य में असमर्थता को देखते हुये कुलपति को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने की मांग की गयी. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष राहुल झा व चंदन पटेल भी मौजूद थे. फोटो – दीपक – 29

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है