जदयू नेताओं ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और संजय झा का किया स्वागत
जदयू नेताओं ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और संजय झा का किया स्वागत
By PRASHANT KUMAR |
July 14, 2025 8:49 PM
::: मोतिहारी में पीएम मोदी के आगमन से पहले तैयारी का जायजा लेने जा रहे थे दोनों नेता, सकरी सरैया चौक पर हुआ स्वागत
...
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को मोतिहारी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान सकरी सरैया चौक पर जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जिले से मजबूत उपस्थिति का भरोसा दिलाया. उन्होंने जिले के सभी पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक के संगठन की विस्तृत जानकारी भी दी. कुशवाहा ने पार्टी और गठबंधन के पक्ष में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने हेतु जिले की सभी विधानसभा सीटों पर संगठन की तैयारियों से भी दोनों वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार, शैलेश कुमार शैलू, सौरभ कुमार साहेब, इरफान अहमद दिलकश, शिवेश्वर कुमार शर्मा, अशोक चौधरी, सच्चिदानंद शाही, मनोज सिंह, अखिलेश यादव, पिंकी शाही, सुमन सौरभ, नीरज चौधरी, रामलाला ठाकुर, रत्नेश पटेल, मनोज कुशवाहा, अबीर हुसैन, विनोद यादव, अनीश कुमार सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है