जेल में बंद शूटर गोविंद को हाइकोर्ट से मिली जमानत

Jailed shooter Govind gets bail from High Court

By Premanshu Shekhar | December 3, 2025 9:55 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जेल में बंद शूटर गोविंद को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी है. इसके बाद उसके अधिवक्ता ने निचली अदालत में बेल बांड फर्निस्ड किया. अधिवक्ता मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि मुशहरी थाने की पुलिस ने गोविंद को पिछले वर्ष 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. उसके पास से सीजेड 75 पिस्टल जब्त किये गये थे. दो अलग-अलग मैग्जीन समेत 74 गोलियां जब्त की गयी थी. वह कार से ही पटना से मुजफ्फरपुर आया था और लौटने के दौरान उसे वाहन जांच में पकड़ा गया. उसके साथ पुलिस ने कार चालक शिवहर के तरियानी थाना के जगदीशपुर कोठिया निवासी नीतीश कुमार को भी पकड़ा था. पूर्व में कोर्ट ने चालक की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इस मामले में एसआइ तेज प्रकाश सिंह के बयान पर मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गोविंद और उसके कार चालक नीतीश को 26 अक्टूबर को जेल भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है