शराब धंधा में वर्चस्व को लेकर दो भाइयों में गोलीबारी, दहशत

शराब धंधा में वर्चस्व को लेकर दो भाइयों में गोलीबारी, दहशत

By PRASHANT KUMAR | August 22, 2025 10:34 PM

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बनौली नया टोला में शुक्रवार को अवैध शराब कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो चचेरे भाई के बीच लगभग आधा दर्जन गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनौली नया टोला गांव निवासी दो चचेरे भाई संजय सिंह एवं मुन्ना सिंह अवैध शराब कारोबार से जुड़े हैं. विगत दिनों संजय सिंह के घर पर अवैध शराब बिक्री को लेकर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की थी, जिसमें संजय सिंह अपने चचेरे भाई मुन्ना सिंह पर छापेमारी कराने का आरोप लगाया था. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. शुक्रवार की शाम दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर गोलीबारी होने लगी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोली चलवाने का आरोप लगा रहे हैं. गोलीबारी की घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि दो पक्षों में पूर्व के विवाद में गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी, लेकिन एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. किसी भी पक्ष से आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर करवाई की जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर घटना में चली गोली के खोखे का वीडियो वायरल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है