Muzaffarpur : धरफरी गांव के दियारा में जमीन में गाड़े गये शव की जांच

Muzaffarpur : धरफरी गांव के दियारा में जमीन में गाड़े गये शव की जांच

By ABHAY KUMAR | August 6, 2025 10:49 PM

प्रतिनिधि, देवरिया कोठी देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी दियारा में बुधवार की शाम शव जमीन में गाड़े जाने की चर्चा होती रही़ इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज साह घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की़ उन्होंने बताया कि शव जमीन के अंदर गाड़े जाने के कारण सीओ की उपस्थिति में ही जमीन को खोदा जा सकता है़ जब इस संबंध में पारू सीओ को सूचना दी गयी, तो वे गुरुवार की सुबह की शव निकाले जाने की बात कही़ शव बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है