विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में सघन वाहन जांच अभियान

Intensive vehicle checking campaign in the city

By SUMIT KUMAR | October 12, 2025 8:59 PM

संवाददाता मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिला प्रशासन ने मिठनपुरा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मिठनपुरा थाना पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने वाहनों की गहन जांच की. अभियान के दौरान चौक से गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहन को रोका गया. गाड़ियों के डिक्की खोले गए और यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई. इस दौरान लोगों से वाहन से संबंधित जरूरी कागजात भी मांगे गए. कई गाड़ियों को दस्तावेजों की कमी पर चेतावनी देकर छोड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि यह जांच अभियान संदिग्ध वस्तुओं, अवैध नकदी, शराब और हथियारों की ढुलाई पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. प्रशासन ने आम नागरिकों से भी जांच कार्य में सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है