शहर में क्राइम कंट्रोल को लेकर चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान, संदिग्धों की हुई तलाशी

Intensive vehicle checking campaign

By CHANDAN | June 10, 2025 10:47 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में अपराध नियंत्रण, कानून- व्यवस्था यातायात नियमों का पालन, पूर्ण शराबबंदी काे सफल बनाने को लेकर मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना किया गया. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब दो दर्जन से अधिक वाहनों से जुर्माना वसूला गया. खासकर, ट्रिपल लोडिंग, बैंक के समीप बिना वजह खड़ा रहने, हाई स्पीड बाइक चालक सहित अन्य से पूछताछ की गई. पुलिस के विशेष अभियान से बाइक सवार चालक में खाैफ रहा. एसएसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. बताया गया है कि इमलीचट्टी बस स्टैंड, साहू पोखर, बेला इमली चौक, लेप्रोसी मिशन चौक, पानी टंकी चौक, हाेमलेस चाैक, बटलर चाैक, चक्कर मैदान राेड, मरीन ड्राइव, ब्रह्मपुरा, लकड़ीढ़ाही, मुक्तिधाम, रेवा राेड, बीबीगंज आदि में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने खुद नगर थाना क्षेत्र में मोर्चा संभाला. उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों काे पकड़ कर डांट फटकार लगायी. पुलिस की इस अभियान से हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है