Muzaffarpur Newsजंक्शन पर इंक्वायरी सिस्टम ठप, यात्री परेशान

रेलवे जंक्शन का इंक्वायरी सिस्टम शनिवार दोपहर करीब एक बजे ठप हो गया

By Devesh Kumar | May 3, 2025 8:08 PM

मुजफ्फरपुर.

रेलवे जंक्शन का इंक्वायरी सिस्टम शनिवार दोपहर करीब एक बजे ठप हो गया. इससे ट्रेनों के रनिंग स्टेटस व कोच इंडिकेटर डिस्प्ले में गड़बड़ी आ गयी. यात्रियों और इंक्वायरी में तैनात कर्मियों को इसकी वजह से काफी परेशानी हुई. सूचना मिलने पर सिग्नल व टेलीकॉम विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे और समस्या को ठीक करने में जुट गये. कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर सवा दो बजे सर्वर को दुरुस्त कर लिया गया और सिस्टम को फिर से चालू किया गया. इस दौरान यात्रियों को ट्रेनों से संबंधित जानकारी लेने में परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है