Muzaffarpur : सड़क हादसे में जख्मी दंपती की मौत

Muzaffarpur : सड़क हादसे में जख्मी दंपती की मौत

By ABHAY KUMAR | August 10, 2025 10:22 PM

रक्षाबंधन के मौके पर पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था युवक बल्थी रसूलपुर पंचायत के भोरहां के थे निवासी प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के आदिगोपालपुर में सड़क हादसे में जख्मी दंपती की रविवार को एसकेएमसीएच के पास एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया़ दंपती की पहचान भोरहां निवासी उपेंद्र शर्मा व उसकी पत्नी किरण देवी के रूप के हुई़ बल्थी रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति राजीव कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को उपेंद्र अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था. तभी आदिगोपालपुर चौक के पास बाइक सवार ने ठोकर मार दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. उसके बाद स्वजन दोनों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को दोनों की मौत हो गयी. दंपती के चार बच्चे हैं, जिनमें दो लड़का व दो लड़की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दंपती जख्मी हो गये थे. दोनों का इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है