शहरों और गांवों को साफ-सुथरा बनाने की पहल, 17 सितंबर से होगा आगाज

Initiative to make the place clean

By Prabhat Kumar | September 14, 2025 7:33 PM

स्वच्छता केवल सरकारी काम नहीं, बल्कि हम सबका सामाजिक दायित्व: डीएम

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर व गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के मकसद से जिला प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा—स्वच्छोत्सव 2025 अभियान चलाएगा. इसका मकसद लोगों में सफाई की आदत डालना और समाज को एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित करना है. रविवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सरकारी कार्यक्रम तक सीमित न रखकर एक जन आंदोलन का रूप देना होगा, ताकि इसका फायदा सबको मिल सके. डीएम ने इस अभियान की पूरी जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त को सौंपी है, ताकि सभी काम तय समय पर पूरे हो सकें. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी काम नहीं, बल्कि हम सबका सामाजिक दायित्व है. अगर हम सब मिलकर काम करें तो एक साफ-सुथरा, स्वस्थ और सुंदर समाज बनाना मुमकिन है.

अभियान के दौरान कई खास काम किए जाएंगे:

सफाई

अभियान

: पार्क, सड़क, बाजार और तालाबों जैसी सार्वजनिक जगहों की खास सफाई की जाएगी.

सफाई कर्मियों का

ध्यान

: सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य चेकअप होगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

प्लास्टिक मुक्त

उत्सव

: पूजा, मेले और दूसरे बड़े आयोजनों को प्लास्टिक फ्री और कचरा मुक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा.

जागरूकता बढ़ाना:

लोगों को सफाई के महत्व के बारे में बताया जाएगा और उनसे अभियान में शामिल होने की अपील की जाएगी.

खास जगहों पर

फोकस

: कुछ खास जगहों की पहचान करके वहां सफाई का विशेष काम किया जाएगा.

स्वच्छ और हरित त्योहारों पर जोर

डीएम ने जीविका, आइसीडीएस और शिक्षा विभाग को भी लोगों को जागरूक करने का जिम्मा सौंपा है. इन विभागों से कहा गया है कि वे लोगों को शौचालय के सही इस्तेमाल, हाथ धोने और कूड़े को अलग-अलग करने जैसी अच्छी आदतों के बारे में बताएं. इसके साथ ही, आने वाले त्यौहारों जैसे नवरात्रि, दीपावली और छठ में भी साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा. पूजा समितियों को अपने आयोजनों को प्लास्टिक मुक्त और हरित बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिलेगा सम्मान :

अभियान के खत्म होने पर, दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर, अच्छा काम करने वाले लोगों, संस्थाओं और संगठनों को सम्मानित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है