सुमेरा में बिजली के पोल से गिरकर लाइन मैन की मौत, परिजनों में मची चीत्कार

सुमेरा में बिजली के पोल से गिरकर लाइन मैन की मौत, परिजनों में मची चीत्कार

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 12:27 AM

: सदर थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में बिजली के पोल से गिरकर लाइनमैन सुधीर कुमार साह की मौत हो गयी. वह थाना क्षेत्र के ही डुमरी गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा तैयार कर उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुधीर की मौत के बाद से परिजनों में चीख- पुकार मची हुई है.

मृतक के पिता शिव शंकर साह ने बताया कि उनका पुत्र सुधीर कुमार साह लाइनमैन का काम करता है. रविवार को सुमेरा गांव में वह बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन का काम कर रहा था. इस दौरान जोरदार झटका लगा और वह पोल से नीचे गिर गया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जहां उसकी मौत हो गयी. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है