भारतीय रेल करा रही ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 20 मई से होगी शुरुआत, जानें पैकेज एवं अन्य डिटेल

ज्योतिर्लिंग दर्शन को इक्षुक श्रधालुओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे आपके लिए लेकर आया है. भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन. जो कोलकाता से 20 मई को रवाना होगी .

By Prabhat Khabar | April 27, 2023 2:40 AM

बिहार: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (आइआरसीटीसी) द्वारा ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. यह भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता से 20 मई 2023 को खुलेगी. 21 मई की सुबह में समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर आएगी. जहां श्रद्धालु चढ़ेंगे. यह यात्रा पांच ज्योतिर्लिंगों – ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर को कवर करेगी. यह ट्रेन कोलकाता से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी.

आइआरसीटीसी ने जारी किया मोबाइल नंबर

इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों हेतु बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा प्रदान की गयी है. किसी प्रकार की समस्या और जानकारी के लिए आइआरसीटीसी ने मोबाइल नंबर 85959 37724 जारी किया है. यह चौबीस घंटा खुला रहेगा. अब तक चार सौ से अधिक सीट की बुकिंग की जा चुकी है.

Also Read: बिहार: अतीक को मुंगेर की पिस्टल से मारी थी गोली, हिजबुल मुजाहिदीन व डी कंपनी तक से है कनेक्शन
03 पैकेज की घोषणा की गयी है

आइआरसीटीसी के मुख्य टूरिज्म सुपरवाइजर राहुल रंजन ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर स्थित फूड प्लाजा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस ट्रेन में तीन पैकेज की घोषणा की गयी है. पहला इकॉनॉमी क्लास (शयनयान श्रेणी), दूसरा स्टैंडर्ड (तृतीय वातानुकूलित श्रेणी) और तीसरा कमफॉर्ट (द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी) होगा. सभी की राशि अलग-अलग है. कुल 656 श्रद्धालुओं की ट्रेन में क्षमता है. उपरोक्त तीनों क्लास के यात्रियों को स्टैंडर्ड वेजेटेरियन मेनु के अनुसार भोजन दिया जायेगा.

33 प्रतिशित का मिल रहा रियायत

भारतीय रेल ‘भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु किराये में लगभग 33 प्रतिशत का रियायत दे रही है तथा उपरोक्त स्पेशल ट्रेन हेतु निर्धारित किराये में यह रियायत शामिल है. यदि यात्री, आईआरसीटीसी के वेबसाईट से सीधे पेटीएम, रोजर-पे, बजाज फाईनेंस द्वारा टिकट बुक करते हैं तो उन्हें इएमआई (इएमआइ) की सुविधा भी दी गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य टूरिज्म सुपरवाजर के अलावा सोनपुर मंडल के एरिया अफसर सुनील कुमार और टूरिज्म पदाधिकारी पटना अरविंद चौधरी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version