लोकल फॉर वोकल से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा पूरा

The resolve of self-reliant India will be fulfilled through Local for Vocal

By Prabhat Kumar | December 11, 2025 8:16 PM

फोटो 15 मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कच्ची पक्की स्थित कैप्टन निषाद सभागार में भारतीय जनता पार्टी जिला पूर्वी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने के लिए परिचर्चा हुई. वक्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग व छोटे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने पर बल दिया. मुख्य अतिथि मंत्री रमा निषाद ने स्वदेशी उत्पादों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि “हमारे भारत देश में जो भी सामग्री का उत्पादन होता है, हम लोगों को उसी उत्पाद का इस्तेमाल करना चाहिए. पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगा जो उत्पादन होता है, उन सामानों को विशेष रूप से अपने दैनिक जीवन में उपयोग करना चाहिए. बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने भी अपने स्वदेश में बनी हुई चीजों का इस्तेमाल करने पर विशेष जोर दिया. वहीं, प्रो ममता रानी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने में युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर नयी पीढ़ी तक इसका महत्त्व पहुंचाऊंगी. जिला अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा, सभी मंडल अध्यक्षों को स्वदेशी संकल्प पत्र की शपथ दिलायी गयी है, जिसे 26 दिसंबर को जिला कार्यालय में जमा करना है. मंच संचालन जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया. जिला महामंत्री रविशंकर कुशवाहा, विधायक केदार गुप्ता, रविन्द्र सिंह, रमेश श्रीवास्तव, अधिवक्ता अरविंद, अभिताभ, दिलीप, अर्जुन राम, अशोक झा, फेंकू राम, सुरेश, अंजना कुशवाहा, पूनम वर्मा, इंद्रा सिंह, रंजन ओझा, पंकज चौहान, बसंत, मोर्चा अध्यक्ष दिवाकर शर्मा, पंकज सिंह, संजय पासवान, डॉ मोनालिसा राय, परितोष सिंह, सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है