Muzaffarpur :तीन वर्षों का एकमुश्त होल्डिंग टैक्स लगाना गलत, आंदोलन की चेतावनी

Muzaffarpur :तीन वर्षों का एकमुश्त होल्डिंग टैक्स लगाना गलत, आंदोलन की चेतावनी

By ABHAY KUMAR | January 5, 2026 10:04 PM

प्रतिनिधि, सरैया सरैया नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार व विगत तीन वर्षों का एकमुश्त होल्डिंग टैक्स जमा कराने के खिलाफ सरैया व्यवसायी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार काे कार्यपालक पदाधिकारी पूजा कुमारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. व्यवसायियों ने कहा कि एकमुश्त होल्डिंग टैक्स लगाना गलत है. वहीं नपं क्षेत्र में सफाई सहित अन्य सुविधाएं नदारद हैं. मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. व्यवसायी सुनील गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत के गठन के बाद विगत तीन-चार वर्षों का एक साथ होल्डिंग टैक्स लगाया जा रहा है, जो गलत है. होल्डिंग टैक्स जब से शुरू किया गया है, तब से वसूली शुरू होनी चाहिए. वहीं होल्डिंग टैक्स का एक मानक तय होना चाहिए. शिक्षक नेता व व्यवसायी रामप्रीत राय ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव है. कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. बावजूद टैक्स वसूली का व्यवसायी संघ विरोध करता है. एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर संघ के नेता शशिकांत साह, ननहक साह, अशोक कुमार, मनोज भारती, सुरेंद्र साह, अवधेश यादव, राजन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है