Muzaffarpur : योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करें, शिकायत पर होगी कार्रवाई

Muzaffarpur : योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करें, शिकायत पर होगी कार्रवाई

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 1:03 AM

प्रतिनिधि, मुशहरी नवपदस्थापित एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, आरटीपीएस, सीडीपीओ कार्यालय, एसएफसी गोडाउन की जांच की. इस अवसर पर सीडीपीओ कार्यालय में एक नाबालिग बच्ची द्वारा सफाई करते देख मौजूद कर्मियों को फटकार लगायी. जांच के समय बीडीओ चन्दन कुमार मौजूद मिले. उन्होंने प्रखंड की योजनाओं की जानकारी ली तथा पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष तरीके से कार्य करने एवं तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे कमजोर एवं गरीब लोगों तक पहुंचे. वहीं अंचल कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला नहीं थे, पता चला कि वे हाइ कोर्ट गये हुए हैं. मौके पर आरओ करुण करण थे. एसडीओ पूर्वी ने कुछ संचिका देखी, उसके बाद कहा कि इस अंचल से दाखिल-खारिज, परिमार्जन आदि मामले को लेकर शिकायत अधिक आती है. कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से नियमानुसार हो. कार्यों को लेकर आवेदकों को दौड़ाने की संस्कृति नहीं चलेगी. ध्यान रहे कि अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई हर हाल में की जायेगी. लेटलतीफी वाली संस्कृति नहीं चलेगी. शहर लौटते वक्त रोहुआ पंचायत के कोठिया में जनवितरण प्रणाली की दो दुकानों संजू देवी और लाल बाबू साहनी की दुकानों की जांच की. मौके पर एडीएसओ कमलेश कुमार एवं मुशहरी एमओ कृति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है