Muzaffarpur Newsलगे बच्चा संकट में है, तो दें सूचना

चाइल्डलाइन का सक्रिय कार्यकलाप व जागरूकता अभियान निश्चित रूप से समाज में बच्चों के संरक्षण के प्रति सकारात्मक बदलाव ला रहा है.

By Navendu Shehar Pandey | April 16, 2025 6:51 PM

-बाल सहायता समूह की हुई बैठक

-चाइल्डलाइन के क्रिया कलाप बताए

Muzaffarpur News

आपके द्वारा दी गयी एक छोटी सी सूचना भी किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकती है. यह बातें बाल सहायता समूह के संयोजक व स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने कहीं. चाइल्डलाइन का सक्रिय कार्यकलाप व जागरूकता अभियान निश्चित रूप से समाज में बच्चों के संरक्षण के प्रति सकारात्मक बदलाव ला रहा है. संकटग्रस्त बच्चों को सुरक्षित भविष्य देने में अहम योगदान भी निभा रहा है. बाल सहायता समूह की बैठक में कई जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

1098 या 112 पर कर दीजिये कॉल

लोगों से अपील की, कि किसी बच्चे को संकट में देखें तो तुरंत चाइल्ड लाइन के टोल-फ्री नंबर 1098 या 112 पर संपर्क करें. आपकी यह पहल किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकती है. कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिलीप कामत, स्टेशन अधीक्षक (योजना) प्रियदर्शी राजीव, डीसीआइ नीरज पांडेय, एसआइ आरपीएफ सुष्मिता, एसआइ जीआरपी सतीश चंद्र, सीएचआइ, संतोष, अल्का, अमित चौहान, अविनाश सहित अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है