राजद की सरकार बनने पर वृद्धा पेंशन राशि होगी 15 सौ रुपये : चंदन यादव

राजद की सरकार बनने पर वृद्धा पेंशन राशि होगी 15 सौ रुपये : चंदन यादव

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:35 AM

:: मैठी में युवा राजद की ओर से चौपाल का आयोजन गायघाट. पांच मार्च को पटना के मिलर हाइस्कूल के प्रांगण में युवा राजद की आयोजित रैली की सफलता के लिए मैठी में गायघाट विधानसभा युवा राजद की चौपाल लगी. युवा राजद नेता चंदन यादव ने कहा कि मात्र 17 महीने की सरकार में हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पांच लाख नौजवानों को रोजगार दिया. खेल नीति के तहत ””””मैडल लाओ- नौकरी पाओ की नीति लागू की. आई.टी. पॉलिसी एवं टूरिस्ट पॉलिसी को लागू किया. इस बार हमारी सरकार बनी तो माई-बहन योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये देकर आर्थिक रूप से सबल बनाने का काम किया जाएगा. साथ ही वृद्धा व विधवा पेंशन की राशि बढ़ा कर 15 सौ किया जायेगा. तमाम बातों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से गायघाट विधानसभा के आम अवाम तक पहुंचाने के लिए युवाओं से अपील की. राजद आपदा प्रबंधन के प्रदेश महासचिव युवा नेता आदर्श सिंह राजा ने कहा कि लोग मुगालते में न रहे, हमारे नेता ने कहा है कि इस बार सर्वे के आधार पर क्षेत्र में लगातार काम करने वाले लोगों को टिकट दिया जाएगा. तैयारी बैठक की अध्यक्षता राजद जिला महासचिव सुनील यादव ने की. संचालन दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र राम ने किया. मौके पर गुड्डू यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, दीपक ठाकुर, अमरेन्द्र यादव, अरुण राय, कमलेश सिंह, अरविंद कुमार, उमाशंकर-राय, रंजित रजक, सुनील राम, विजय सिंह, छात्र राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है